Palamu : पांकी प्रखंड के झामुमो अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा पर जानलेवा हमला किया गया, जिनसे उनकी मौत हो गई. गांव के कुछ लोगों पर ही जमीन विवाद में उन पर हमला करने का आरोप है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुन्ना सिन्हा का पिछले कुछ दिनों से गांव के लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. मंगलवार को वे ट्रैक्टर लेकर उक्त जमीन को जोतने पहुंचे थे. जहां उनकी दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया.
हमले में मुन्ना सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. MMCH अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के कारणों की पुष्टि की जाएगी. घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
Leave a Comment