Panki : पांकी मुख्य चौक पर देश की आजादी के लिए शहीद हुए भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा का अनावरण भाजपा विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने किया. अनावरण से पहले पांकी कर्पूरी चौक से जरही चौक होते हुए पांकी मुख्य चौक तक रैली निकाली गयी. रैली में शामिल लोग ने भगत सिंह और भारत माता की फोटो लगा हुआ तख्ती लेकर भगत सिंह अमर रहे और भारत माता की जय का जयकारा लगाया. पंडित जी के मंत्र उच्चारण के साथ विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पूजा-पाठ कर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. (पढ़ें, पूजा सिंघल की डिस्चार्ज याचिका पर हुई सुनवाई, ED कोर्ट में सशरीर हुईं हाजिर)
जो भरा नहीं भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं, वह ह्रदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं
विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह 23 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए आंदोलन किये थे. ब्रिटिश सरकार ने उन्हें फांसी के फंदे पर लटका दिया था. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने शहीदों की नमन करते हुए कहा कि हम सभी राष्ट्र के धरोहर है. उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो भरा नहीं भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं, वह ह्रदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं.
इसे भी पढ़ें : NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर आज शाम विपक्षी दलों की बैठक, EVM पर विश्वास नहीं, होगा मंथन
भगत सिंह द्वारा किये गये कार्यों से लेनी चाहिए प्रेरणा
विधायक ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी लोग को उनके किये हुए कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी लालसुराज ने कहा कि इन महापुरुषों के कारण हमारे देश का मान सम्मान बढ़ा है. देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दे दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पांकी मंडल महामंत्री श्यामनंदन ओझा ने किया. जबकि उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने मंच का संचालन किया.
इसे भी पढ़ें : मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा- सीएम का हुआ है अपमान, गडकरी के कार्यक्रम में हम नहीं जाएंगे
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग रहे उपस्थित

कुशवाहा शशिभूषण मेहता के अलावा भाजपा नेत्री मंजू लता, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद , सांसद प्रतिनिधि चुनमुन पांडे, पांकी पूर्वी मुखिया प्रेम प्रसाद, लौरिक सिंह भाजपा युवा नेता अजय प्रसाद गुप्ता, ओम सनातन धर्म के केंद्रीय अध्यक्ष अजित तिवारी ने भी संबोधन किया. मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि ललित मेहता, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, विधायक जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता लाला यादव ,मंडल उपाध्यक्ष शत्रुध्न सिंह , लेस्लीगंज प्रमुख सुनील पासवान, मुखिया अनिता लोहरा, चंदन मौर्या विधायक प्रतिनिधि सुनील प्रसाद गुप्ता, मनोज सिन्हा, रौशन सिंह, वशिष्ट सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जयकिशोर गुप्ता, तथा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : बजट सत्र : राहुल मुद्दे पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित