Panki, Palamu: पांकी थाना कांड संख्या -26/24 धारा -370/374/302/34 का वांछित प्राथमिक अभियुक्त जावेद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी जावेद अंसारी, उम्र-35 सा- सकलदीपा, थाना-पांकी, जिला- पलामू का रहने वाला है. अभियुक्त जावेद अंसारी पर आरोप है कि वह गरीब मजदूरों को काम दिलाने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा करता था. वहां मजदूरों को कई प्रकार से प्रताड़ित किया जाता था. इसी क्रम में सोंस ग्राम के हलधर भुइयां की मृत्यु जम्मू-कश्मीर में हो गई थी. परिवार वालों को बिना सूचना दिए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही जावेद अंसारी ने हलधर भुइयां के शव को घर के पास पहुंचा दिया था. घटना के बाद से जावेद अंसारी फरार था.
इसे भी पढ़ें-रांची: सासाराम से रांची लाकर ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
Leave a Reply