चतरा संसदीय सीट से स्थानीय उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर महासम्मेलन
Panki, Palamu: चतरा लोकसभा क्षेत्र में बाहरी हटाओ चतरा बचाओ स्थानीय उम्मीदवार की मांग को लेकर चतरा लोकसभा क्षेत्र के पांकी में रायशुमारी महासम्मेलन का आयोजन होगा. रविवार को पांकी के सिंचाई विभाग मैदान में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति के संयोजक लालसूरज ने दी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से चतरा संसदीय क्षेत्र से स्थानीय लोगों को वंचित रखा गया. देश के बड़े राजनीतिक दलों ने अबतक स्थानीय उम्मीदवार की घोषणा तक नहीं की. ऐसे में चतरा संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास अवरूद्ध ही रहा. स्थानीय सांसद होने से चतरा की दशा दिशा तय हो सकेगी. भारत का एकलौता लोकसभा सीट चतरा है जहां आजादी के बाद से अभी तक कोई भी स्थानीय सांसद नहीं बना. वो लोकसभा सीट किसी और राज्य में नहीं बल्कि हमारे अपने राज्य झारखंड में ही है. उस लोकसभा सीट का नाम चतरा है. चतरा लोकसभा सीट 1957 में अस्तित्व में आया. इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद साल 2019 तक कुल 16 बार लोकसभा के चुनाव हुए और इन 16 बार जिस भी पार्टी के सांसद निर्वाचित हुए वे सब के सब बाहरी ही थे. यह क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य पूर्ण विषय है. यह कहना है पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति के संयोजक लाल सूरज का. सोमवार को बांदुबार स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर बना हुआ है. चतरा लोकसभा क्षेत्र का स्थानीय निवासी ना होना है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड विस : चल रही सीएनटी में धारा-49 को खत्म करने की साजिश : चंपाई सोरेन
‘ कौन बनेगा करोड़पति’ शो में चतरा से संबंधित पूछा गया था सवाल
इस सवाल को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो में प्रश्न के रूप में पूछा भी था. उन्होंने कहा कि अगामी तीन मार्च को पांकी सिचाई विभाग के मैदान में चतरा लोकसभा स्तरीय स्थानीय उम्मीदवार रायशुमारी महासम्मेलन जुटान कार्यक्रम आयोजित की गई है. इस महासम्मेलन में चतरा लोक सभा के विभिन्न जगहों से लोग शामिल होंगे. स्थानीय उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाने की मांग उठाया जायेगा. जब तक स्थानीय सांसद निर्वाचित नहीं होंगे तब तक चतरा का समुचित विकास नहीं हो पायेगा. बिहार यूपी के रहने वाले लोग चतरा को चारागाह बना दिया है. इस बार बाहरी उम्मीदवार को जमकर विरोध किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-पांकी को अनुमंडल का दर्जा दें : शशिभूषण मेहता
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर पांकी विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता निरंजन यादव, पूर्व मुखिया कामख्या नारायण सिंह, रभीम शुक्ला, आजसू पार्टी केंद्रीय सदस्य अकमल खान,पकरिया मुखिया पति मिंटी वर्मा, प्रसिद्ध सिंह, समाजसेवी अरविंद सिंह, सिंह, ज्ञानी सिंह, बाबूलाल सिंह, अरविन्द सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.