Panki, Palamu: पलामू पुलिस अफीम की खेती करने वालो के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पांकी पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ निवासी रामदेव यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके घर से चार किलो अफीम बरामद किया है. प्रशिक्षु एसपी सह पांकी थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने बुधवार को पांकी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव में रामदेव यादव व उसके पुत्र विकास यादव द्वारा अवैध रूप से पोस्ता की खेती कर अफीम निकाला जा रहा है. सूचना थी कि वे लोग अफीम निकालकर बिक्री करने वाले हैं. पलामू एसपी ने लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. छापामारी दल ने रामदेव यादव के घर पर छापेमारी कर चार किलो अफीम बरामद किया. उन्होंने बताया कि रामदेव यादव और उसके पुत्र द्वारा वन भूमि पर अवैध रूप से पोस्ते की खेती की गई थी. उससे अफीम निकाला जा रहा था. बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब बीस लाख आंका गया है. इस संबंध में पांकी थाना में मामला दर्ज कर आरोपी रामदेव यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी आरोपी जेल जा चुका है. मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार झा, पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, एसआई उत्तम कुमार तिवारी, ओमप्रकाश शाह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-प्रेमी की तलाश में प्रेमिका रांची से पहुंची गोड्डा, परिवार संग प्रेमी हुआ फरार
[wpse_comments_template]