Shiv Shankar Paswan Panki, Palamu : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 45 किलोमीटर दूर पांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक का अभी तक कायाकल्प नहीं हो सका है. इसका सौन्दर्यीकरण अधर में लटका हुआ है. सड़क के किनारे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. इससे यहां जाम लगा रहता है. कर्पूरी चौक से होकर प्रशानिक अधिकारियों का आना जाना दिनभर लगा रहता है, लेकिन उनका ध्यान इसके सौंदर्यीकरण पर नहीं जाता. चौक के किनारे बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. यात्री खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करते रहते हैं. इसे भी पढ़ें :
रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-university-of-jharkhand-waiting-for-the-letter-from-the-government-after-that-inter-studies-will-be-done/">रांचीः
सरकार के लेटर के इंतजार में झारखंड के विश्वविद्यालय, इसके बाद होगी इंटर की पढ़ाई प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान
दरअसल पांकी का कर्पूरी चौक के आसपास भीड़ लगी रहती है. यहां लोग अहले सुबह से लेकर शाम तक राजनीतिक चर्चा करते रहते हैं. गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन इतने व्यस्त चौराहे का सौंदर्यीकरण अभी तक नहीं होना स्थानीय निवासियों को अखरता है. अतिक्रमण की वजह से समस्या और गहरा गई है. बता दें कि साल 1990 में तत्कालीन मंत्री दिवंगत स्वर्गीय मधु सिंह के कार्यकाल में ईमली चौक पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण किया गया था. उस समय से ही इमली चौक, कर्पूरी चौक के नाम से जाने लगा. समय बीतता गया. कई सांसद, विधायक आये और चले गये, लेकिन इस चौक के सौन्दर्यीकरण के लिए किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इसे भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-government-will-give-bulls-on-90-percent-subsidy-to-the-farmers-of-the-district/">धनबाद
: जिले के किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बैल देगी सरकार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता आई सामने
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण चौक पर सोलर लाइट, पेयजल, बस स्टैंड की सुविधा नहीं मिल पाई. वहीं पांकी मुख्यालय का एकलौता प्रोजेक्ट हरिवंश नारायण बालिका उच्च विद्यालय में एक हजार से अधिक छात्राएं अध्यनरत है, जहां मात्र तीन शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई हो रही है. नेतागण कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर केवल जयंती व पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं और चले जाते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment