Ranchi: पलामू जिला स्थित पांकी जल्द ही अनुमंडल बनेगा. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के गैर-सरकारी संकल्प में पूछे गए सवाल का जवाब दिया है. आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार के पास यह प्रस्ताव है. जल्द ही इस पर उच्च स्तरीय बैठक कर पांकी को अनुमंडल बनाने की दिशा में कार्यवाही शुरू की जाएगी.
शशि भूषण मेहता ने कहा कि पलामू जिले के मनातू, तरहसी और पांकी प्रखंडों को मिलाकर पांकी को अनुमंडल बनाया जाये. इस संदर्भ में पलामू प्रमंडल कमिश्नर के माध्यम से पलामू डीसी की अनुशंसा जनवरी 2019 में ही मिल चुकी है. कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा सरकार के समक्ष विभिन्न माध्यमों से इसकी मांग की गई है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में जवाब दिया है.
इसे भी पढ़ें-HEC पर बोले सीएम हेमंत, गौरवशाली प्रतिष्ठान के लिए सरकार गंभीर, नए सिरे से रिवाइवल का करेगी प्रयास
वहीं, भानु प्रताप शाही ने गैर-सरकारी संकल्प के माध्यम से मांग रखी कि सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड स्थित झगड़ाखाड़ ग्राम में उपलब्ध सरकारी भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगाया जाये.
भानु प्रताप के सवाल पर प्रभारी मंत्री मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि 100 एकड़ भूमि में सोलर पावर प्लांट लगाने का काम सरकार के पास विचाराधीन है. भूमि मिलते ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद राज्य को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील हैं.
इसे भी पढ़ें-OMR सीट पर होगी कक्षा 3 से 7 की स्पेशल परीक्षा, 26 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल