Search

पांकी : सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली महिला, खतरे से बाहर

Panki, Palamu:  पांकी थाना क्षेत्र के सलगस पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दिन 12 बजे सड़क किनारे एक महिला बेहोशी की हालत में मिली. महिला को सड़क किनारे बेहोश देख लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, वर्तमान विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह रास्ते से गुजरने के क्रम में महिला को देखा. उन्होंने तत्काल पांकी चिकित्सा प्रभारी को सूचना देकर एंबुलेंस मंगवाया. महिला को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. महिला कुछ बताने से असमर्थ है. पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के पांकी विधायक प्रतिनिधि सह वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र सिंह की मदद से महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति महिला को पहचानते हैं तो उनके परिजनों को सूचना दें. पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज हो रहा है. डॉक्टर ने महिला को खतरे से बाहर बताया है. इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-game-of-transportation-of-coal-from-several-highways-on-a-single-challan-police-caught-six-vehicles/">रामगढ़

: एक ही चालान पर कई हाइवा से कोयला ढुलाई का खेल, पुलिस ने छह गाड़ियां पकड़ी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp