Patna: मिथिलांचल के पनोरम ग्रुप के प्रमुख संजीव मिश्रा ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी का दामन थाम लिया. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सहनी ने संजीव मिश्रा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. संजीव मिश्रा के पार्टी में शामिल होने पर मुकेश ने कहा कि निश्चित रूप से उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है. वह बड़ा नाम है, बड़ा चेहरा है. इस दौरान महागठबंधन में संजीव की भूमिका को लेकर मुकेश सहनी ने साफ कर दिया कि चार दिन में यह पता चल जाएगा कि उन्हें क्या भूमिका दी जाएगी.
इस अवसर पर संजीव ने कहा कि छह साल से वह इस पार्टी को फॉलो कर रहे थे. नीतियों को समझ रहे थे. पार्टी कैसा काम कर रही थी, इस पर मेरी नजर थी. मुकेश ने अपनी पार्टी को जीरो से शुरु कर यहां तक पहुंचाया. इसने मुझे काफी प्रभावित किया. संजीव ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि अगले दो महीने में मिथिलांचल इलाके में पार्टी का काम नजर आने लगेगा. संगठन में जो भी लोग हैं, उसको लेकर प्लानिंग की जाएगी. संजीव ने कहा कि अगले आठ महीने इंतजार कीजिए, उनके क्षेत्र के लोगों को पता चल जाएगा कि संजीव मिश्रा कौन है. वहीं वीआईपी प्रमुख ने कहा कि उनके आने से मिथिलांचल में पार्टी को बल मिलेगा.
संजीव मिश्रा पनोरमा ग्रुप के संस्थापक व अध्यक्ष हैं
बता दें कि संजीव मिश्रा पनोरमा ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. रियल एस्टेट, शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्रों में सक्रिय हैं. उनका कार्यक्षेत्र केवल ब्राह्मण समाज तक सीमित नहीं है, बल्कि वह विभिन्न जाति और समुदायों को साथ लेकर काम करते हैं. उनके नेतृत्व में समाज में समरसता और समानता को बढ़ावा मिलता है. यही कारण है कि उन्हें विभिन्न जातियों और समुदायों में व्यापक समर्थन मिलता है. उनकी राजनीति में समानता, समाजवाद और समरसता की भावना को देखते हुए, महागठबंधन को भी चुनावी सफलता की उम्मीद हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
Leave a Reply