Search

राहगीरों की सुविधा के लिए पनशाला खोला गया है : कसौधन वैश्य समाज

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के चिनियां रोड में शनिवार को पनशाला खुला. चिनियां रोड स्थित अकेलवा आम के पास हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पनशाला खुला. इसे कसौधन वैश्य समाज के द्वारा खोला गया. इसका उद्घाटन समाज के वरिष्ठ सदस्य रघुवीर प्रसाद कश्यप और संरक्षक अमर प्रसाद कश्यप ने किया. समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि हर वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए कसौधन वैश्य समाज के द्वारा पनशाला खोला जाता है. राहगीरों को पानी पीने में दिक्कत ना हो इसलिए उनकी सुविधा के लिए खोला जा रहा है. इस अवसर पर समाज के पूर्व सचिव अमित कश्यप, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, उप कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप और सदस्य मुन्ना कश्यप मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मोरबी">https://lagatar.in/inauguration-of-108-feet-high-statue-in-morbi-pm-modi-said-hanumanji-is-an-important-source-of-one-india-best-india/">मोरबी

में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा, हनुमानजी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp