Search

कभी झारखंड पुलिस के साथ घूमता था 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा, फिर देने लगा चुनौती

Saurav singh Ranchi:  उग्रवादी संगठन जेजेएमपी सुप्रीमो 15 लाख इनामी पप्पू लोहरा को लातेहार पुलिस ने शनिवार की सुबह एक मुठभेड़ में मार गिराया. पप्पू लोहरा वही उग्रवादी है, जो कभी झारखंड पुलिस के साथ घूमता था. नक्सल विरोधी अभियानों में वह पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ होता था. करीब सात साल पहले तक पुलिस के अधिकारी और जवान जिस जेजेएमपी के उग्रवादी के साथ जंगल में अभियान पर निकलते थे, बाद में वही पुलिस का मोस्टवांटेड बन गया और आज उसी उग्रवादी के साथ मुठभेड़ करना पड़ रहा था. 16 दिसंबर 2018 को जंगल की एक फोटो वायरल हुआ था, जंगल में सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान थे और साथ में जेजेएमपी का वह उग्रवादी पप्पू लोहरा व सुशील उरांव भी था. एक तथ्य यह भी था कि पप्पू लोहरा पर तब भी 10 लाख इनाम था. उस वक्त सुशील उरांव पर भी 05 लाख रुपये के इनाम की घोषणा झारखंड पुलिस कर रखी है. फोटो सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा था, कि इस तस्वीर की जांच होगी. जांच हुई या नहीं. जांच हुई तो क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं हो पायी है.
जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे डिप्टी कमांडेंट
लातेहार जिले के सलैया जंगल में 28 सितंबर 2021 को सुरक्षाबलों की जेजेएमपी के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें एक नक्सली मारा गया था. साथ ही बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गये थे. वह प्रतिनियुक्ति झारखंड जगुआर में सेवा दे रहे थे. झारखंड के इतिहास में यह पहली घटना है. जब जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के साथ हुए मुठभेड़ में झारखंड पुलिस के जवान शहीद हुए थे.  वह मुठभेड़ भी जेजेएमपी के पप्पू लोहरा के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी.  इससे पहले लोहरदगा जिला में 18 जुलाई 2019 को मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन उग्रवादी मारे गए थे. उस वक्त भी Lagatar मीडिया ने यह स्टोरी की थी. पहले जिस पप्पू लोहरा के साथ घूमते थे, अब उससे ही झारखंड पुलिस को लड़ना पड़ रहा है. सवाल उठता है कि जेजेएमपी संगठन कैसे बना. किसके संरक्षण में बना. किसके इशारे पर क्या-क्या काम किया. कई वर्षों तक उसे किसकी इजाजत से कुछ भी करने की छूट मिलती रही. यह सब जांच का विषय है. लेकिन इसकी जांच कभी नहीं हुई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp