कभी झारखंड पुलिस के साथ घूमता था 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा, फिर देने लगा चुनौती

Saurav singh Ranchi: उग्रवादी संगठन जेजेएमपी सुप्रीमो 15 लाख इनामी पप्पू लोहरा को लातेहार पुलिस ने शनिवार की सुबह एक मुठभेड़ में मार गिराया. पप्पू लोहरा वही उग्रवादी है, जो कभी झारखंड पुलिस के साथ घूमता था. नक्सल विरोधी अभियानों में वह पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ होता था. करीब सात साल पहले तक पुलिस के अधिकारी और जवान जिस जेजेएमपी के उग्रवादी के साथ जंगल में अभियान पर निकलते थे, बाद में वही पुलिस का मोस्टवांटेड बन गया और आज उसी उग्रवादी के साथ मुठभेड़ करना पड़ रहा था. 16 दिसंबर 2018 को जंगल की एक फोटो वायरल हुआ था, जंगल में सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान थे और साथ में जेजेएमपी का वह उग्रवादी पप्पू लोहरा व सुशील उरांव भी था. एक तथ्य यह भी था कि पप्पू लोहरा पर तब भी 10 लाख इनाम था. उस वक्त सुशील उरांव पर भी 05 लाख रुपये के इनाम की घोषणा झारखंड पुलिस कर रखी है. फोटो सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा था, कि इस तस्वीर की जांच होगी. जांच हुई या नहीं. जांच हुई तो क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं हो पायी है.
Leave a Comment