Ranchi : हेमंत सोरेन से सांसद पप्पू यादव ने आज मुलाकात की. दोनों के बीच झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड में फिर से गठबंधन के लोग सरकार बनायेंगे. पप्पू यादव और हेमंत सोरेन के बीच हुई यह मुलाकात झारखंड की राजनीतिक स्थिरता और चुनावी संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि वे झारखंड में गठबंधन सरकार की संभावनाओं के प्रति आश्वस्त हैं, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य के स्वाभिमान का प्रतीक मानते हैं.
उनका कहना है कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के विकास के लिए अपने समर्पण को साबित किया है. शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए पप्पू यादव ने राज्य के गठन में उनके प्रयासों की सराहना की. उनका कथन “झारखंड में एक्के नारा, हेमंत दुबारा” इस बात का संकेत है कि वे हेमंत सोरेन की फिर से चुनाव जीतने की उम्मीद रखते हैं. इस मुलाकात का प्रभाव झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 पर पड़ना निश्चित है, खासकर जब चुनावी गठबंधनों और सहयोग पर विचार हो रहा है. यह राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है और आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों का निर्माण कर सकता है.
इसे भी पढ़ें – सीएम नीतीश ने शारदा सिन्हा के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का किया ऐलान
Leave a Reply