Search

लोहरदगा: लू लगने से पारा शिक्षक की मौत

Lohardaga: कुडू प्रखंड क्षेत्र के दुबांग गांव निवासी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़का टोली बड़की चांपी के पारा शिक्षक 50 वर्षीय हीरामन मुंडा की लू लगने से मौत हो गयी. वे गुरुवार को दोपहर अपने खेत में जेसीबी से जमीन समतलीकरण कराकर शाम में घर लौटे थे. कुछ देर बाद स्नान करने गए और बेहोश हो गए. आनन फानन में परिजनों ने उन्हें लोहरदगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. इधर पारा शिक्षक हीरामन की मौत से पूरे गांव व पंचायत के लोग मर्माहत हैं. बता दें कि पारा शिक्षक हीरामन घर के मुखिया ही नहीं बल्कि परिवार का एकमात्र पीलर थे. इसे भी पढ़ें - चतरा:">https://lagatar.in/chatra-three-militants-of-tpc-organization-arrested-weapons-recovered/">चतरा:

टीपीसी संगठन के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp