Medininagar: जमीन विवाद में घायल पार शिक्षक अर्जुन मेहता की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की रात में रिम्स रांची में हो गई. शुक्रवार को शव मंगर बांध रांकी खुर्द गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया. शव का दाह संस्कार रांकी कला के औरंगा नदी के तट पर कर दिया गया. बताते चलें कि दो अक्टूबर को अर्जुन व उसकी पत्नी चमेली देवी अपने खेत में जोत कोड़ कर रहे थे. इसी बीच दस, पंद्रह की संख्या में लोग आकर धारदार हथियार से मार कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया.
घायल अवस्था में तुंबागडा नवजीवन अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को मेदिनीनगर के नरायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां सिर का ऑपरेशन किया गया.आठ दिनों के बाद यहां से मरीज को रांची रिम्स में ले जाकर भर्ती किया गया. जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं जमीन विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने तीन आरोपी विनोद उरांव, रविंद्र उरांव व पुनिता देवी को गिरफ्तार कर चार अक्टूबर को जेल भेज दिया था. पारा शिक्षक की मौत पर संघ के सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष ललन साहू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिनोद चौधरी, शिक्षक गोविंद प्रसाद,विजय प्रसाद, मो0 कैशर व संजय यादव ने शोक व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें – सिद्दीकी से भी बुरा होगा सलमान का हश्र, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मुंबई पुलिस को भेजा धमकी भरा मैसेज
Leave a Reply