Ranchi : राज्य के 59 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के लिए खुशखबरी है. नये साल (जनवरी) से पारा शिक्षकों को चार फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा. स्कूली शिक्षा विभाग ने अगले तीन साल यानी 2027 तक के लिए बढ़ोत्तरी की राशि तय कर दी है.
जानें कितना मिलेगा मानदेय
- • जनवरी 2025 से छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 25,200 रुपये मिलेंगे.
- • जनवरी 2025 से कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 23,530 रुपये मिलेंगे.
- • सिर्फ प्रशिक्षित शिक्षकों, जो कक्षा छठी से आठवीं तक पढ़ाते हैं, को 20,384 रुपये मिलेंगे.
- • आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 21,788 रुपये दिये जायेंगे.
- • सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षकों, जो कक्षा एक से पांच तक पढ़ाते हैं, को 18,816 रुपये दिये जायेंगे.
- • इस कटैगरी में जो आकलन परीक्षा पास हैं, उन्हें 20,112 रुपये मिलेंगे.
- • नोट : पारा शिक्षकों के मासिक मानदेय की गणना आकलन परीक्षा के परिणाम की तिथि 29 सितंबर 2023 के आधार पर की गयी है.
वर्तमान में कितना मिल रहा मानदेय
- • वर्तमान में जनवरी 2024 से कक्षा छठी से आठवीं तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 24,300 और कक्षा पहली से पांचवीं तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 22,680 दिये जा रहे हैं.
- • वर्तमान में प्रशिक्षित पारा शिक्षकों (वर्ग छह से आठ) को 19,656, जबकि आकलन पास के बाद 21,008 रुपये दिये जा रहे हैं.
- • वर्तमान में सिर्फ प्रशिक्षित (वर्ग एक से पांच ) पारा शिक्षकों को 18,144 रुपये और आकलन परीक्षा पास करने वाले को 19,392 दिये जा रहे हैं.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest