Search

पैरालंपिक: भारतीय निशानेबाजों का कमाल, मनीष ने सोना, सिंहराज ने चांदी जीत भारत का गौरव बढ़ाया

Tokyo : टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. मनीष नरवाल ने सोना जीतकर एक बार फिर खेल प्रमियों को खुश कर दिया है. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल के मनीष नरवाल ने तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले अवनि लखेरा (Women`s 10m Air Rifle SH1) और सुमित अंतिल (Men`s Javelin Throw F64) ने स्वर्ण पदक दिलाया था. इसे भी पढ़ें -भुरकुंडा">https://lagatar.in/coal-laden-truck-seized-by-security-personnel-of-bhurkunda-ccl-investigation-continues/">भुरकुंडा

में CCL के सुरक्षाकर्मियों ने कोयला लदा ट्रक किया जब्त, छानबीन जारी

दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के रहने वाले हैं

P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. वहीं सिंहराज 216.7 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. ये दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के रहने वाले हैं.  इस मुकाबले में रूसी ओलंपिक समिति  के सर्गेई मालिशेव ने 196.8  स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गयी है.  मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 15 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब तक 3 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp