Search

परमवीर अलबर्ट एक्का चौक की घेराबंदी छतिग्रस्त, सुध लेने वाला कोई नहीं

Ranchi: 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला दिया था. इस जीत को याद करते हुए भारत में हर साल भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. इसी युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले लांस नायक परमवीर अलबर्ट एक्का को इस युद्ध का हीरो माना गया. हजारों लोग 27 दिसंबर को परमवीर अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-4-17.jpg">

class="size-full wp-image-1000856 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-4-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रांची के मेन रोड में स्थापित परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए चारों ओर से घेराबंदी की गई है. लाखों रुपये खर्च करके यहां टाइल्स लगवाए गए थे और सुंदरता बढ़ाने के लिए एल्युमिनियम के एंगल भी लगाए गए थे. लेकिन प्रतिमा के चारों ओर से बनाए गए घेरे का रख रखाव बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक जनवरी 2025 की रात अज्ञात वाहन ने प्रतिमा के घेरे को ठोकर मारी, जिसके कारण यह छतिग्रस्त हो गया. परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के चारों ओर की घेराबंदी पिछले 12 दिनों से टूटी हुई है. इस पर लगाए गए एंगल भी टूटकर गिरने के कगार पर हैं. लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन ने अब तक इस मामले में कोई सुध नहीं ली है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp