Nitesh Ojha Ranchi : आदिवासी सामाजिक व्यवस्था को गांव-पंचायत स्तर पर नेतृत्व प्रदान करने वाले मांझी हडाम, जोग मांझी, पराणिक, नायके बाबा, कुड़ाम नायके को भी अब सम्मान राशि मिलेगी. यह फैसला मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद हुआ है. गिरिडीह जिला के पीरटांड़ प्रखंड में मांझी हडाम, जोग मांझी, पराणिक, नायके बाबा, कुड़ाम नायके को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपये सम्मान राशि का भुगतान किया जाएगा. राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के उपरांत पीरटांड़ के 177 मांझी हडाम, 179 जोग मांझी, 143 पराणिक, 78 नायके बाबा एवं 120 कुड़ाम नायके को सम्मान राशि प्राप्त होगी. मालूम हो कि उपरोक्त सभी 697 लोगों का नाम पूर्व में छूट गया था. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द इन्हें सम्मान राशि प्रदान करने का निर्देश दिया था. इसे भी पढ़ें-
चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-preparations-start-to-open-schools-as-soon-as-the-governments-green-signal-is-received-schools-are-being-sanitized/">चाईबासा:
सरकार की हरी झंडी मिलते ही स्कूल खोलने तैयारी शुरू, स्कूल हो रहे सेनिटाइज इन्हें भी मिलती है सम्मान राशि
वर्तमान में मानकी को प्रतिमाह 3000, मुण्डा एवं ग्राम प्रधान को प्रतिमाह 2000 तथा डकुआ, परगणौत, पराणिक, जोग मांझी, कुड़ाम नायकी, नायकी, गोड़ैत, मूल रैयत, पड़हा राजा, ग्रामसभा का प्रधान, घाटवाल, तावेदार और ग्रामीण दिउरी (पुजारी) को प्रतिमाह 1000 रुपये सम्मान राशि का भुगतान किया जा रहा है. ऐसे में इनके समरूप कार्य करने वाले मांझी हडाम, जोग मांझी, पराणिक, नायके बाबा, कुड़ाम नायके को भी सम्मान राशि देने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें-
तमाड़">https://lagatar.in/tamad-mla-laid-the-foundation-stone-for-2-8-km-of-paved-road-said-i-am-fulfilling-the-promise/">तमाड़
: विधायक ने 2.8 किमी पक्की सड़क का किया शिलान्यास, कहा- किया वादा पूरा कर रहा हूं [wpse_comments_template]
Leave a Comment