थाना के एएसआई धर्मेंद्र ने ही की थी तृषा पटेल की गला दबाकर हत्या
उनके पास नये डीजीपी का टेप है - वकील
सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान परमबीर सिंह के वकील पुनीत ने कहा कि उनके पास नये डीजीपी का टेप है, जिसमें वे उनसे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केस वापस लेने की बात कर रहे हैं. पुनीत में कोर्ट को बताया कि परमबीर सिंह पर केस वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है और ऐसा नहीं करने पर बहुत से केस दर्द करने की धमकी भी दी जा रही है. साथ ही कोर्ट को बताया कि वे फरार नहीं हैं, लेकिन जैसे ही वे महाराष्ट्र आएंगे पुलिस ना सिर्ऱ उन्हें गिरफ्तार करेगी बल्कि उन्हें जान का भी खतरा है. परमबीर सिंह के वकील की दलील सुनकर कोर्ट ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पूर्व कमिश्नर को मुंबई आने और वहां रहने से डर लगता है. केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस एसके कौल ने कहा कि यदि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर कहते हैं कि उन्हें मुंबई पुलिस से ही खतरा है तो ये किस प्रकार का संदेश भेजता है? इसपर परमबीर सिंह के वकील ने कहा कि, उन्होंने पूर्व गृह मंत्री देशमुख पर धन उगाही का रैकेट चलाने का आरोप लगाया है, जिससे उन्हें फंसाया जा रहा है.ये हैं परमबीर सिंह पर आरोप
मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार और वससूली के 5 मुकदमें दर्ज हैं. सभी मुकदमें मुंबई और ठाणे में दर्ज हैं. परमबीर सिंह पर मामलों के निपटारे के लिए बिल्डर से 15 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप है. बता दें कि परमबीर सिंह समेत 6 पुलिस अफसरों पर मुंबई में केस दर्ज हैं. साथ ही एंटीलिया बम केस में भी परमबीर सिंह को समन जारी किया गया था. और परमबीर सिंह पर अनिल देशमुख के खिलाफ जांच से भागने का भी आरोप है. परमबीर सिंह तो NIA ने 4 बार समन जारी किया, लेकिन इसके बावजूद वे कोर्ट में पेश नहीं हुए. वहीं अगस्त के महीने में परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ था. इसे भी पढ़ें - आमिर">https://lagatar.in/aamir-khan-may-soon-do-third-marriage-know-with-whom-he-will-marry/">आमिरखान जल्द कर सकते हैं तीसरी शादी, जानें किससे करेंगे निकाह [wpse_comments_template]
Leave a Comment