Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने शनिवार को आरयू परिसर स्थित विभाग में अभिभावक शिक्षकों की बैठक (पीटीएम) आयोजित की. इस अवसर पर एचओडी डॉ जेबा और सेमेस्टर 1 और 3 के छात्र अपने माता-पिता के साथ उपस्थित थे. डॉ परवेज हसन ने अभिभावकों का स्वागत किया और उनसे पीटीएम के लक्ष्यों के बारे में बात की. इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने अपने सुझाव रखे. कहा कि हर छह महीने में पीटीएम का आयोजन किया जाए, ताकि माता-पिता इस बात पर नजर रख सकें कि उनके बच्चे कॉलेज में क्या कर रहे हैं.
आरआईएनपीएएस और सीआईपी में एमफिल की तैयारी पर जोर
इस अवसर पर रिनपास के पूर्व निदेशक डॉ अमूल रंजन भी उपस्थित थे. उन्होंने आरआईएनपीएएस और सीआईपी में एमफिल की तैयारी पर जोर दिया और छात्रों और उनके माता-पिता दोनों को सलाह दी. सेमेस्टर 1 की छात्रा अरुणिमा बनर्जी के पिता डॉ पीके बनर्जी ने सुझाव दिया कि उनके कौशल को सुधारने और बढ़ाने के लिए काम किया जाना चाहिए और विभाग में कार्यशालाओं का संचालन होना चाहिए. अभिभावकों ने विभाग के अब तक के कार्य की सराहना की. इस अवसर पर पूर्व एचओडी डॉ इंदिरा पाठक, डॉ अनीता अरोड़ा, डॉ रीता कुमारी, डॉ स्मृति सहित शोधार्थी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सौंदर्यीकरण पर करोड़ों खर्च, पर बड़ा तालाब के सफाईकर्मियों को 4 माह से वेतन नहीं दे रहा निगम
[wpse_comments_template]