आरआईएनपीएएस और सीआईपी में एमफिल की तैयारी पर जोर
इस अवसर पर रिनपास के पूर्व निदेशक डॉ अमूल रंजन भी उपस्थित थे. उन्होंने आरआईएनपीएएस और सीआईपी में एमफिल की तैयारी पर जोर दिया और छात्रों और उनके माता-पिता दोनों को सलाह दी. सेमेस्टर 1 की छात्रा अरुणिमा बनर्जी के पिता डॉ पीके बनर्जी ने सुझाव दिया कि उनके कौशल को सुधारने और बढ़ाने के लिए काम किया जाना चाहिए और विभाग में कार्यशालाओं का संचालन होना चाहिए. अभिभावकों ने विभाग के अब तक के कार्य की सराहना की. इस अवसर पर पूर्व एचओडी डॉ इंदिरा पाठक, डॉ अनीता अरोड़ा, डॉ रीता कुमारी, डॉ स्मृति सहित शोधार्थी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – सौंदर्यीकरण">https://lagatar.in/crores-spent-beautification-but-the-corporation-is-not-paying-salaries-to-the-cleaning-workers-of-bada-talab-for-4-months/">सौंदर्यीकरणपर करोड़ों खर्च, पर बड़ा तालाब के सफाईकर्मियों को 4 माह से वेतन नहीं दे रहा निगम [wpse_comments_template]

Leave a Comment