Ranchi: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने विभिन्न स्कूलों द्वारा मैट्रिक परीक्षा से पहले प्रोविजनल एडमिशन के नाम पर बच्चों पर दबाव बनाने के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि प्रोविजनल एडमिशन बच्चों के लिए मानसिक दबाव का कारण बन रहा है, और इसका विरोध किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है और उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना जरूरी है, ताकि वे निर्भीक होकर अपनी पढ़ाई कर सकें.