दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, बना रहे थे हत्या की योजना
पहले भी हुआ था विरोध
बताया जाता है कि काफी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा किये. अभिभावकों का कहना था की इससे पहले भी स्कूल में फीस को लेकर हंगामा हुआ था. तब यहां के सीइओ व स्थानीय थानेदार ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच समझौता कराया था. तब 2019 -20 के केवल ट्यूशन फीस जमा करने की बात तय हुई थी. देखें वीडियो- कहा कि यदि एक्स्ट्रा फीस लिया जायेगा तो उसे ट्यूशन फीस में एडजस्ट किया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा फिर से ट्यूशन फीस के अलावा अलग से चार्ज जोड़कर फीस मांगा जा रहा है. इसे भी पढ़ें- BPSC">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-ldc-posts-application-process-to-begin-from-march-19/38152/">BPSCने LDC के पदों पर निकाली वैकेंसी, 19 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
अभिभावक महासंघ ने जतायी आपत्ति
इस मौके पर झारखंड अभिभावक महासंघ ने भी इस पर आपत्ति जतायी. महासंघ ने इसका विरोध किया है. बता दें कि कई महीनों से महासंघ भी अभिभावकों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को लेकर आवाज उठाता रहा है. इस दौरान संतजेवियर स्कूल के इस रवैया का भी विरोध किया. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/job-lost-due-to-corona-71-lakh-pf-accounts-closed-in-9-months/38197/">कोरोनाकी मार- नौकरियां छूटीं तो PF से चलाया घर, 9 महीने में 71 लाख खाते बंद
Leave a Comment