https://www.instagram.com/reel/DCPMrcMh9wq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> किस वजह से छोड़ी फिल्म : बॉलीवुड हंगामा` की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने क्रिएटिव मतभेदों के कारण फिल्म को छोड़ने का फैसला किया. वे फिल्म की स्क्रिप्ट से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया. रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल इस सीक्वल को लेकर असमंजस में थे और अंततः उन्होंने इस परियोजना से अलग होने का निर्णय लिया. दरअसल, एक इंटरव्यू में परेश रावल ने खुद यह बताया कि उन्होंने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है. परेश रावल के मुताबिक, मेकर्स के साथ उनके रचनात्मक विचार मेल नहीं खा रहे थे, जिसके कारण उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला किया. हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं है, क्योंकि बाबू भैया के बिना राजू और श्याम अधूरे लगते हैं. अब परेश रावल की जगह फिल्म में कौन नजर आएगा, बता दें, हेरा फेरी फिल्म 2000 में रिलीज़ हुई थी और यह एक ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर कॉमेडी ड्रामा फिल्म साबित हुई. इसके बाद 2006 में हेरा फेरी 2 आई, जो भी एक ब्लॉकबस्टर थी. अब 19 साल बाद भी हेरा फेरी 3 का कोई ठोस संकेत नहीं है, और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

हेरा फेरी 3' मे नजर नहीं आएंगे परेश रावल, बताई वजह

Lagatar desk : अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की स्टारर फिल्म `हेरा फेरी 3` इन दिनों सुर्खियों में है.इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया है, और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने `हेरा फेरी 3` छोड़ दी है और अब इस फिल्म में यह तिकड़ी नजर नहीं आने वाली है.