Search

चर्चा में है रांची सीट से चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रही परि पासवान

Ranchi: रांची सीट से चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रही प्रियंका पासवान उर्फ परि पासवान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. हालांकि परि पासवान इसे पहले भी देशभर में उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने 2021 में राज कुंद्रा की कंपनी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया था. परि पासवान वीवीएन मिस इंडिया का खिताब भी हासिल कर चुकी है. फिलहाल रांची सीट से झारखंड जनक्रांति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. घर-घर जाकर वोट करने की अपील भी कर रही हैं. इसे भी पढ़ें -कल्पना">https://lagatar.in/kalpana-soren-hit-back-at-nadda-said-you-have-a-long-history-of-rendering-tribals-and-indigenous-people-homeless/">कल्पना

सोरेन का नड्डा पर पलटवार, कहा – आपलोगों का आदिवासियों-मूलवासियों को बेघर करने का पुराना इतिहास है

जानिए परि पासवान के बारे में

परि पासवान ने गुमला के उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल से 10 वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद गुमला के ही कार्तिक उरांव कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद रांची आ गईं. रांची में इवेंट मैनेजमेंट के फील्ड से जुड़ गईं. इससे पहले 2019 में परि पासवान मुंबई चली गई थीं, जहां से मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने करियर की शुरूआत की थी. इसे भी पढ़ें -झरिया">https://lagatar.in/amit-shahs-roar-in-jharia-if-government-is-formed-we-will-end-coal-smuggling-and-extortion-from-traders/">झरिया

में अमित शाह की हुंकार- सरकार बनी तो कोयला तस्करी व व्यापारियों से रंगदारी खत्म करेंगे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp