Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस शामिल हुए. इस कार्यक्रम में तीन विश्वविद्यालयों और कई स्कूलों के छात्र-छात्रा शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट के साथ तनाव कम करने के टिप्स दिये. पीएम ने अभिभावकों को भी सलाह की दी कि वे बच्चों को ज्यादा टोकें नहीं, क्योंकि परीक्षा के दौरान बच्चे पहले से ही तनाव में रहते हैं.
इसे पढ़ें-जनवरी में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, रांची का अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा
इस कार्यक्रम में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ टीएन साहू, रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू जीएस झा, परीक्षा नियंत्रक आरयू डॉ आशीष झा, प्रोक्टर आरयू डॉ.बीएस झा, ओएसडी आरयू डॉ स्मृति सिंह, एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार समेत कई विभागों के डीन और एचओडी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-सुरक्षा में चूक को लेकर राहुल गांधी ने यात्रा रोकी, कहा, अनंतनाग में पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया
[wpse_comments_template]