`Pariksha Pe Charcha` is my exam too, crores of students are taking my test: PM Modi
Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
Story | https://t.co/TUN4KokIdrhttps://t.co/TUN4KokIdr">https://t.co/TUN4KokIdr
href="#ParikshaPeCharcha">https://twitter.com/hashtag/ParikshaPeCharcha?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ParikshaPeCharcha
#PMModi">https://twitter.com/hashtag/PMModi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PMModi
#BoardExams">https://twitter.com/hashtag/BoardExams?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BoardExams
pic.twitter.com/s0WS1LmCl9">https://t.co/s0WS1LmCl9">pic.twitter.com/s0WS1LmCl9
— ANI Digital (@ani_digital) January">https://twitter.com/ani_digital/status/1618865223288639488?ref_src=twsrc%5Etfw">January
27, 2023
There is a very thin line between criticism and obstruction. Parents must criticise in a constructive, positive way: PM Modi during `Pariksha Pe Charcha` 2023 pic.twitter.com/mecNyljn3w
">https://t.co/mecNyljn3w">pic.twitter.com/mecNyljn3w
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1618862467047718913?ref_src=twsrc%5Etfw">January
27, 2023
इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/prashant-kishore-attacked-tejashwi-yadav-after-nitish-kumar-know-what-prashant-kishore-said/">नीतीश#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/5rsqxph6gJ">pic.twitter.com/5rsqxph6gJ
| PM Narendra Modi speaks on the issue of `cheating` in examinations during `Pariksha Pe Charcha` 2023 pic.twitter.com/5rsqxph6gJ
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1618858283955269633?ref_src=twsrc%5Etfw">January
27, 2023
कुमार के बाद तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर ने बोला हमला, जानिए क्या बोले प्रशांत किशोर
आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आपसे अच्छी अपेक्षा करेगा
परिवार के लोगों को लगता है कि जब सोसायटी में जायेंगे तो बच्चों के बारे में क्या बताएंगे. कभी-कभी मां-बाप भी आपकी क्षमताओं को जानने के बाद भी अपने दोस्तों से अपने बच्चों के बारे में बहुत बड़ी-बड़ी बातें बताते हैं और घर में आकर भी वही अपेक्षाएं करने लगते हैं.इस क्रम में कहा कि आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आपसे अच्छी अपेक्षा करेगा. हम तो राजनीति में हैं कितने भी चुनाव जीत लें तो भी हमपर दबाव बनाया जाता है, हर चुनाव में बनाया जाता है. पलभर सोचिए जो चारों तरफ से कहा जाता है उसपर ही सोचेंगे या खुद के भीतर भी देखेंगे. आपने क्रिकेट मैच देखा होगा. बैट्समैन के आते ही लोग स्टेडियम में चौका, छक्का चिल्लाने लगता है लेकिन खिलाड़ी का ध्यान बॉल पर ही होता है, वह फेंकी गयी बॉल के हिसाब से खेलता है. छात्रों से कहा कि आप भी अपनी एक्टिविटी पर फोक्स रहते हैं तो जो भी दबाव आपके ऊपर बनता है, आप उससे बाहर आ जायेंगे. समझाया कि हम कभी-कभी दबाव का विश्लेषण करते हैं. कभी-कभी अपेक्षाएं बड़ी ताकत बन जाती हैं. इसलिए अपनी क्षमताओं से कम भी खुद को आंकना नहीं चाहिए. इसे भी पढ़ें : सीबीआई">https://lagatar.in/cbi-registers-fir-against-gtl-limited-and-promoters-alleges-4760-crore-loan-misappropriation/">सीबीआईने GTL लिमिटेड और प्रमोटर्स के खिलाफ दर्ज की FIR, 4760 करोड़ के लोन की हेराफेरी का आरोप
पीएम ने बच्चों से कहा कि वह अपनी मां से सीख सकते हैं
Exam Time Management के जुड़े सवाल पर पीएम ने बच्चों से कहा कि वह अपनी मां से सीख सकते हैं. कहा कि छात्रों को मां की गतिविधियों से सीखना चाहिए. उदाहरण दिया कि जैसे ही आप स्कूल से आते हो सब रेडी मिलता है. स्कूल जाते समय सब रेडी मिलता है. मां का टाइम मैनेजमेंट कभी महसूस किया है?. उन्हें सब पता है, वो आयेगा तो क्या करेगा. मां करती रहती है. उन्हें मालूम है कि उन्हें इतने घंटे में यह करना है. एक्स्ट्रा टाइम में कुछ न कुछ करती है. अगर मां की गतिविधि पर ध्यान दोगे तो भी आप टाइम मैनेजमेंट पर काम कर सकोगे. इस क्रम में उन्होंने टाइम मैनेजमेंट के सवाल पर आगे कहा कि सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए. काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया. काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है. काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-cm-said-rss-wants-to-make-india-a-hindu-nation-bjp-said-vijayan-patron-of-terrorists/">केरलCM बोले, आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है, भाजपा बोली, विजयन आतंकवादियों के संरक्षक