Search

वेब सीरीज में डेब्यू करने के लिए तैयार परिणीति चोपड़ा,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाली है. जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है. जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर हिमाचल प्रदेश की सुंदरता को दिखाते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया, जिसमें पहाड़ और हरी-भरी हरियाली नजर आ रही .     https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-5-21.jpg">

class="size-full wp-image-1027084 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-5-21.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

 

हिमाचल से शेयर की फोटोज

शेयर किये वीडियो में लिखा दूसरा शेड्यूल शुरू." उन्होंने लोकेशन, हिमाचल प्रदेश को टैग भी किया. पिछले हफ्ते परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और राजनेता राघव चड्ढा पर गर्व जताते हुए खुद को `हार्वर्ड की पत्नी` बताया. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सामने पोज देते हुए अपने पति की तस्वीरें शेयर की. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे पति हार्वर्ड से लौटे हैं. उसी तस्वीर को शेयर करते हुए परिणीति ने मजाकिया अंदाज में लिखा, मैं हार्वर्ड की पत्नी हूं अलविदा. 

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-6-20.jpg">

class="size-full wp-image-1027087 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-6-20.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

 

सितारे आएंगे नजर

अपकमिंग ओटीटी सीरीज, जिसमें ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, हरलीन सेठी और सोनी राजदान भी हैं.इस प्रोजेक्ट का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. इसे सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​और सपना मल्होत्रा ​​ने प्रोड्यूस किया है, और सीरीज का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp