Search

पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो विकार जनरल नियुक्त

आर्च बिशप विसेंट आइंद ने की घोषणा Ranchi :   संत मरिया महागिरजाघर में बुधवार को रांची डायसिस के 50 से अधिक पुरोहितों का सम्मेलन हुआ. धर्माध्यक्ष विसेंट आइंद की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में रांची, लोहरदगा, मांडर, हुलहुडु, लोधमा, खूंटी, सामलौंग, दिधिया और डोरंडा के पुरोहित शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा बलिदान और परमेश्वर विनती से हुई. इसके बाद चर्च में एक विशेष बैठक हुई. जिसमें आर्च बिशप विसेंट आइंद ने संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो को विकार जनरल नियुक्त किया. उन्होंने कहा कि हमें दूसरों के लिए आदर्श बनना है. सभी पुरोहितों को समाज कल्याण के लिए काम करना है. आर्च बिशप विसेंट आइंद ने सभी पुरोहितों को कलीसिया में निडरता से कार्य करने का संदेश दिया. मौके पर फादर बिपिन टोपनो, फादर अंजलुस एक्का, फादर असीम मिंज, फादर जार्ज मिंज, फादर निखिल मिंज समेत अन्य मौजूद रहे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-image-2024_06_05-at-13.47.50_533-scaled.jpg"

alt="" width="2560" height="1706" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp