Search

रांची नगर निगम कार्यालय में पार्किंग पर रोक, आगंतुक परेशान

Ranchi : रांची नगर निगम ने नया फरमान जारी किया है. इसके तहत दफ्तर में निगम से जुड़े काम से आने वाले लोगों को ही अब यहां वाहनों की पार्किंग की अनुमति होगी. अन्य लोगों को वाहन लगाने नहीं दिया जाएगा. निगम में काम से आये प्रमोद ने बताया कि नगर निगम के सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी पार्क करने से मना कर दिया. हमें मजबूरन रोड पर गाड़ी लगा कर आना पड़ रहा है. कार्यालय में पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद निगम का यह कदम गलत है. प्रमोद ने बताया कि नगर निगम पार्किंग के नाम पर वसूली करना चाहता है, क्योंकि नवनिर्मित वेजिटेबल मार्केट में सब्जी खरीदने आने वाले लोगों से भी पार्किंग का पैसा वसूला जा रहा है. जिससे ग्राहकों और सब्जी विक्रेताओं को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं.

क्या कहा अपर नगर आयुक्त ने

अपर नगर आयुक्त कुमार सिंह चौहान ने बताया कि काफी लोग पार्किंग का फायदा उठाकर घंटों निगम में गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि निगम जाने वाले लोगों को वाहन पार्किंग की छूट है. इसे भी पढ़ें - सर्वे">https://lagatar.in/survey-report-70-of-domestic-workers-get-salary-less-than-3000-per-month/">सर्वे

रिपोर्ट : 70% डोमेस्टिक वर्कर्स को 3000 प्रति माह से भी कम वेतन मिलता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp