Search

कचहरी से कांटाटोली तक अब नो पार्किंग जोन, जाम से निजात दिलाने के लिए निगम ने लिये कई निर्णय

Ranchi :  राजधानी की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर रांची नगर निगम से सख्त रुख अपनाया है. अब कचहरी रोड से कांटाटोली तक के मार्ग में किसी भी प्रकार की वाहन पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गयी है. नगर निगम जल्द ही इस मार्ग पर वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की सूची जारी करेगा, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो. बुधवार को निगम कार्यालय में नगर आयुक्त संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि इस मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, जिसे अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी गहन चर्चा हुई और उसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया. रिक्शा और ऑटो के लिए तय होंगे पिकअप व ड्रॉप प्वाइंट शहर में चलने वाले ऑटो और रिक्शा चालकों के लिए भी सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. अब वे किसी भी स्थान पर सवारी बैठा या उतार नहीं सकेंगे. इसके लिए तय पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट निर्धारित किये जायेंगे. इस व्यवस्था से ट्रैफिक की सुगमता में मदद मिलेगी और अनावश्यक जाम से निजात मिलेगी. दुकानों के सामने वाहन पार्किंग पर रोक,  चलेगा विशेष अभियान नगर निगम ने दुकानदारों को भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपनी दुकानों के सामने वाहन खड़ा न करें. दुकानों के सामने पार्किंग पर अब पूरी तरह से रोक रहेगी. इस दिशा में निगम विशेष अभियान चलायेगा. नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जायेगी. 31 वैध पार्किंग स्थल चिन्हित रांची नगर निगम ने फिलहाल शहर में 31 वैध पार्किंग स्थलों की पहचान की है. निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें. नियमों की अनदेखी करने पर निगम द्वारा चालान काटा जायेगा. साथ ही जुर्माना भी वसूला जा सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp