Search

संसद स्थगित, निलंबित सांसदों का धरना समाप्त, अधीर रंजन को राष्ट्रपति भवन से समय नहीं मिला

NewDelhi : आज शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में अधीर रंजन के राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर हंगामा जारी रहा. भाजपा सांसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से माफी की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद दोनों सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिये गये.   उधर  कांग्रेस  सांसदों ने गांधी की प्रतिमा के सामने  प्रदर्शन किया.  उन्होंने कल सोनिया गांधी और  स्मृति ईरानी के बीच हुए घटनाक्रम (नोकझोंक) को लेकर  भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. एक खबर और कि  विवादित बयान देने वाले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कल गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा था. अधीर ने कहा था, राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा, पाखंडियों से नहीं. सूत्रों के अनुसार अब तक उन्हें समय नहीं मिला है. उधर संसद में हंगामे को लेकर निलंबित 27 सांसदों का धरना आज खत्म हो गया. बता दें कि निलंबित सांसद बुधवार से गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दे रहे थे. धरना खत्म होने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तंज कसते हुए कहा कि सांसद प्रदर्शन के नाम पर पार्टी कर रहे थे. कहा कि गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर चिकन खाया जा रहा था. इसे भी पढ़ें : मेघालय">https://lagatar.in/meghalaya-35-gelatin-sticks-100-detonators-recovered-from-bjp-leaders-farm-house-who-arrested-for-running-brothel/">मेघालय

: वेश्‍यालय चलाने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता के फार्म हाउस से 35 जिलेटिन की छड़ें, 100 डोटोनेटर बरामद

राष्ट्रपति से मिलीं स्मृति, अधीर को अभी समय नहीं मिला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/RastraPati-7777.gif"

alt="" width="600" height="400" /> राष्ट्रपति पर विवादित बयान पर मचे हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंत्रिमंडल में अपने साथी डॉ. महेंद्र मुंजपारा और जॉन बारला के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. स्मृति ने इसे सौहार्द भेंट करार दिया. जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अलग-अलग राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की. इसे भी पढ़ें : अन्ना">https://lagatar.in/pm-said-at-the-convocation-of-anna-university-the-whole-world-is-looking-towards-the-youth-of-india-with-hope/">अन्ना

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएम ने कहा, पूरी दुनिया उम्मीद के साथ भारत के युवाओं की ओर देख रही है

कांग्रेस सांसद ने कहा, भारतीयों का ब्लड बचाइए

बुधवार से धरने पर बैठे सांसद मच्छरों से परेशान रहे. इसे लेकर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट कर कहा, संसद परिसर में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं. संसद में भारतीयों का ब्लड बचाइए. खबर है कि मच्छर से परेशान सांसदों ने बुधवार को क्वाइल जलाकर रात गुजारी थी. गुरुवार को सांसद मच्छरदानी लगाकर रातभर सोये. इसे भी पढ़ें :  दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-high-court-summons-jairam-pawan-khera-asked-to-remove-controversial-tweet-on-iranis-daughter/">दिल्ली

हाईकोर्ट ने जयराम, पवन खेड़ा को समन भेजा, ईरानी की बेटी पर किया गया विवादित ट्वीट हटाने को कहा

फूड मेन्यू में चिकन पर भाजपा का सवाल

धरने पर बैठे सांसदों के फूड मेन्यू को लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने कहा, गांधी प्रतिमा के पास धरना दे रहे सांसद चिकन तंदूरी और मछली खा रहे हैं. क्या ये प्रोटेस्ट है? मुझे लग रहा है सांसद पिकनिक मना रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp