Dhanbad : धनबाद के रेलवे ग्राउंड में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया. सांसद खेल महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना, खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करना और उनकी छिपी प्रतिभा को सामने लाना है.
25 दिसंबर तक चलेगा सांसद खेल महोत्सव
बता दें कि धनबाद में 14 से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले भर के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. महोत्सव का आयोजन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 हजार प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, मैराथन दौड़, जूडो, शतरंज, बास्केटबॉल और तीरंदाजी जैसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत आज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से धनबाद में खेल संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है. क्रिकेट सहित कई खेलों के आयोजन से युवाओं को आगे बढ़ने का मंच मिल रहा है और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हो रहा है.
डीसीए के विनय सिंह ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में धनबाद की करीब 24 टीमें भाग ले रही हैं. मुकाबले धनबाद रेलवे मैदान और झरिया स्थित जेलगोड़ा मैदान में खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट के दौरान कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जिसमें डीसीए के लगभग सभी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
आयोजकों के अनुसार, सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य फिट युवा, स्ट्रांग सीनियर और आत्मनिर्भर दिव्यांगजन की परिकल्पना को साकार करना है. यह महोत्सव जिले में खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने का कार्य करेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment