NewDelhi : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव की अध्यक्षतावाली संसद की एक स्थायी समिति ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर आने से कुछ माह पहले ही सरकार को सुझाव दिया था कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया जाये.
खबरों के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी स्थायी समिति ने पिछले साल नवंबर में अपनी रिपोर्ट में यह पैरवी भी की थी कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य प्राधिकरण को ऑक्सीजन सिलिंडर की कीमत का निर्धारण करना चाहिए ताकि इसकी किफायती दर पर उपलब्धता सुनिश्चित हो सके.
समिति के अध्यक्ष रामगोपाल यादव हैं
बता दें कि इस समिति के अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव हैं. और समिति में भाजपा के 16 सदस्य शामिल हैं. समिति ने कहा था, समिति सरकार से यह सिफारिश करती है कि ऑक्सीजन के उचित उत्पादन को प्रोत्साहित करे ताकि अस्पतालों में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. उसने यह भी कहा था कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए देश के सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या नाकाफी है.
स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाये जाने की सिफारिश की थी
समिति ने इस बात का जिक्र भी किया था कि अस्पतालों में बिस्तरों और वेंटिलेटर की कमी के कारण इस महामारी पर अंकुश लगाने के प्रयास पर असर पड़ रहा है. स्वास्थ्य तंत्र की खराब हालत का जिक्र करते हुए समिति ने यह सुझाव भी दिया था कि स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को बढ़ाया जाये तथा देश में स्वास्थ्य सेवाओं का विकेंद्रीकरण किया जाये.
आज देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में हालत यह है कि अस्पताल लगातार ऑक्सिजन के लिए गुहार लगा रहे हैं. ऑक्सीजन खत्म होने से मरीज दम तोड़ रहे हैं. अस्पतालों में बिस्तर कम पड़ने लगे हैं. यह आलम देश की राजधानी का है तो दूसरी जगहों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
कोरोना के कहर से बचने के लिए हार्ट और लंग्स के मरीज इन बातों का रखें खास ख्याल