LagatarDesk: पेगासस जासूसी प्रकरण और कृषि कानून के मुद्दे पर संसद का मॉनसून सत्र लगातार बाधित हो रहा है. सरकार के इस मसले पर रुख के विरोध में विपक्षी पार्टियां कल मंगलवार को बैठक करके मॉक (दिखावटी) पार्लियामेंट के बारे में फैसला ले सकती हैं. मॉक पार्लियामेंट सदन के बाहर आयोजित की जा सकती है. बताया जा रहा है कि 14 से अधिक विपक्षी पार्टियों की बैठक कल सुबह होगी. राहुल गांधी की ब्रेकफास्ट मीटिंग पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर और उनके साथी सांसद ब्रेकफास्ट मीटिंग में शामिल होंगे. जैसे संसद में ऑल पार्टी मीटिंग करते हैं, वैसे ही कांस्टीट्यूशन क्लब में मिलेंगे. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि संसद में उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध दूर नहीं हो रहा और संसद में सामान्य कामकाज नहीं हो पा रहा.
इसे भी पढ़ें-राहुल का ट्वीट, मत करो संसद का समय बर्बाद, करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात, निशाने पर मोदी
स्पीकर ओम बिरला की सांसदों को नसीहत
गौरतलब है कि संसद का मॉनसनू सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है लेकिन ज्यादातर समय विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध की ही भेंट चढ़ा है. लोकसभा में आज विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हुई. स्पीकर ओम बिरला की हंगामा कर रहे सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि दो सप्ताह से सदन की कार्यवाही बाधित होने से नुकसान हो रहा है. सदन जनता की समस्याएं और उनके समाधान के लिए है. उन्होंने कहा कि आप सदन के सम्मानित सदस्य हैं, आपका आचरण देश और समाज को दिशा देने वाला होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच की मांग
[wpse_comments_template]