Search

CryptoCurrancy पर सोमवार को संसद की स्थायी समिति करेगी चर्चा, जल्द ही लेगी फैसला

New delhi : संसद की स्थाई समिति ने क्रिप्टो करेंसी के मसले पर विचार करने के लिए सोमवार का दिन तय किया है. इस मामले में संसद की स्थाई समिति ने क्रिप्टो करेंसी एसोसिएशन और उद्योग जगत के एक्सपर्ट को बातचीत करने के लिए बुलाया है.बातचीत के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा कि इसे इजाजत दी जाये या फिर इसे प्रतिबंधित कर दिया जाये.

नियमन के लिए बने एक कानूनी फ्रेमवर्क

वैसे वित्त मंत्रालय ने इस मसले पर कई बार चर्चा की है. वित्त मंत्रालय ने वित्त जगत के नियामक और उद्योग जगत के साथ पिछले कुछ हफ्तों में कई बार चर्चा की है. वित्त मंत्रालय का मानना है कि क्रिप्टो करेंसी के नियमन के लिए एक कानूनी फ्रेमवर्क बनाया जाना चाहिए. मालूम हो कि देश में क्रिप्टो करेंसी में युवा निवेशकों की रुचि इधर हाल के दिनों में लगातार बढ़ रही है. तकरीबन हर रोज हजारों युवा क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट में दिलचस्पी लेते हुए देश में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के माहौल को बढ़ावा दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें-परिसदन">https://lagatar.in/nagrik-suvidha-manch-welcomed-babulal-marandi-in-the-premises/">परिसदन

में बाबूलाल मरांडी का नागरिक सुविधा मंच ने किया स्वागत

रिजर्व बैंक ने जतायी चिंता 

दूसरी ओर  रिजर्व बैंक और सेबी ने क्रिप्टो करेंसी सेक्टर के अनियंत्रित ग्रोथ को लेकर चिंता भी जताई है. भारत में नीति बनाने वाले लोगों के एक समूह के बीच क्रिप्टो करेंसी को एक ऐसेट क्लास के रूप में मान्यता देने पर सहमति बन रही है, लेकिन उनका मानना है कि इसके सभी पक्षों के देखे बिना इसे लीगल टेंडर नहीं बनाया जाना चाहिए. [wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp