नियमन के लिए बने एक कानूनी फ्रेमवर्क
वैसे वित्त मंत्रालय ने इस मसले पर कई बार चर्चा की है. वित्त मंत्रालय ने वित्त जगत के नियामक और उद्योग जगत के साथ पिछले कुछ हफ्तों में कई बार चर्चा की है. वित्त मंत्रालय का मानना है कि क्रिप्टो करेंसी के नियमन के लिए एक कानूनी फ्रेमवर्क बनाया जाना चाहिए. मालूम हो कि देश में क्रिप्टो करेंसी में युवा निवेशकों की रुचि इधर हाल के दिनों में लगातार बढ़ रही है. तकरीबन हर रोज हजारों युवा क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट में दिलचस्पी लेते हुए देश में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के माहौल को बढ़ावा दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें-परिसदन">https://lagatar.in/nagrik-suvidha-manch-welcomed-babulal-marandi-in-the-premises/">परिसदनमें बाबूलाल मरांडी का नागरिक सुविधा मंच ने किया स्वागत
Leave a Comment