Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडरा में बेटे ने अपने पिता को पीट-पीट कर हत्या कर दी. मां मीना देवी ने बताया कि नशे में पुत्र सुमित चौबे ने अपने पिता रमाकांत चौबे (50 वर्ष) के साथ रविवार की रात किसी बात को लेकर अनबन हुई. उसके बाद नशे में बेटे ने पिता पर हमला कर दिया. बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन नशे में चूर बेटे ने जमकर मारपीट की. इससे उनकी मौत हो गई.
बेटे को कपूत बताकर कोसती रही मां
मारपीट में घायल रमाकांत चौबे को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में सोमवार को उसकी मौत हो गई. घटना से मां आहत है. अस्पताल में वे अपने बेटे को कपूत बताकर कोस रही हैं. वहीं बेटा बेखौफ घूम रहा है. उसके चेहरे पर घटना की शिकन नहीं है. रिश्तेदार अभिषेक पांडे ने बताया कि दोनों बेटे नशे के आदी हैं. अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया गया है. परसुडीह थानेदार विमल किंडो ने कहा कि मां के आवेदन पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.