Jamshedpur : परसुडीह थाना अंतर्गत टुपुडांग निवासी 18 वर्षीय युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने सुंदरनगर कुमारडुबी ब्यांगबिल के लालटू भूमिज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवती का मोबाइल भी बरामद किया है. लालटू युवती के प्रेमी का दोस्त है.
अर्जुन नाम का कोई नहीं, पुलिस करेगी जल्द खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार, परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो को वारदात में शामिल अन्य युवकों का लोकेशन मिला है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार वे मामले के उद्भेदन के करीब है. युवती ने घटना के दिन जो अर्जुन का नाम बताया था वह असल में कोई नहीं है. लड़की घबराई हुई थी. उसके प्रेमी का पता चल चुका है. घटना 30 जुलाई की है, जब युवती चाउमिन खाने की बात कहकर घर से निकली थी. सिधो कान्हो चौक के पास उसके प्रेमी ने साथियों के साथ उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने जांच की तफ्तीश आगे बढ़ाई.