परसुडीह : सरजामदा निदिरटोला में सोहराय महोत्सव के चौथे दिन गोरु खुटांव का आयोजन

Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा निदिरटोला में सोहराय महोत्सव के चौथे दिन "आड़ा: माहा" में गोरू खुटांव (बैल नाच) का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव के सभी लोग अपने-अपने गाय और बैलों के साथ इस आयोजन में शामिल हुए. गांव के माझी बाबा भुगलू सोरेन ने कहा कि बैल नाच का प्रचलन सदियों पुराना है. हमें यह परंपरा बचाए रखना है, ताकि आने वाली पीढ़ी इससे कुछ सीख ले सकें. उन्होंने कहा कि कई अच्छी फसल की पैदावार के बाद सभी गाय और बैलों की पूजा करना हमारा परम कर्तव्य बनता है. इसलिए इस सोहराय पर्व में इनका महत्व बढ़ जाता है. आयोजन में मुख्य रूप से गांव के जोग माझी बाबा अंता हांसदा, तारो हांसदा, राजेश मार्डी, कन्हाई बेसरा, जयराम हांसदा, मंगल बेसरा, सुखलाल माझी, पोरेस हांसदा, जोगेश्वर मुर्मू, सिदो सोरेन, सुखलाल टुडू, अनिल किस्कू, सुरेश हांसदा, बासु मार्डी, आंनद बेसरा, तमड़ा मुर्मू सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे.
Leave a Comment