Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के खकड़ीपाड़ा में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्थानीय व्यक्ति खुदीराम पात्रो क कुचल दिया था. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना दोपहर लगभग 12 बजे हुई थी. मृतक का आज अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. कल स्थानीय लोगों, विधायक मंगल कालिंदी और अन्य नेताओं ने ट्रैक्टर मालिक के साथ बैठक की. इसमें चार लाख रुपए मुआवजा और जब तक कल्वर्ट का काम चलेगा तब तक दो मजदूरों का वेतन उसके परिवार को देने का समझौता हुआ था. मुआवजा की राशि तीन किस्तो में दी जाएगी. पहली किस्त एक लाख रुपए आज, दूसरी किस्त एक लाख रुपए बुधवार को और तीसरी किस्त नौ अक्टूबर को दो लाख रुपए ट्रैक्टर मालिक देंगे. उल्लेखनीय है कि इस सड़क दुर्घटना से नाराज लोगों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं जीवन यापन के लिए रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर सोमवार को घंटों सड़क जाम कर दिया था. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora
Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल! सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पाकर विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा समेत अन्य दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार मृतक खुदीराम पात्रो की पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसके दो नाबालिग बच्चे हैं. परसुडीह थाना की पुलिस, मृतक के संबंधियों, स्थानीय ग्रामीणों, विधायक समेत अन्य की मौजूदगी में ट्रैक्टर मालिक के संग मुआवजे को लेकर गोविंदपुर हाॅल्ट के पास स्थित श्याम लॉज में वार्ता हुई थी. उधर ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत क्षेत्रों में ट्रैक्टर की भरमार है और इसकी तेज रफ्तार से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वो उचित निगरानी कर पंचायतों में वाहनों के तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए पहल करें. [wpse_comments_template]
परसुडीह : खकड़ीपाड़ा में सड़क दुर्घटना में मरे मजदूर को आज एक लाख, कल एक लाख और नौ अक्टूबर को दो लाख रुपए मुआवजा मिलेगा

Leave a Comment