Search

परसुडीह : कीताडीह इमामबाड़ा के पास 33 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, जेल

Jamshedpur : परसुडीह थाना इलाके के कीताडीह इमामबाड़ा के पास सोमवार की रात ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर परसुडीह पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान कीताडीह निवासी शकील अहमद और कीताडीह मस्जिद रोड निवासी तबरेज आलम को गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/important-meeting-in-pmo-today-on-coal-crisis-coal-and-energy-secretary-will-give-information-about-the-current-situation/">कोयला

संकट पर आज PMO में महत्वपूर्ण बैठक, कोयला और ऊर्जा सचिव मौजूदा हालात की जानकारी देंगे  
उनकी तलाशी लेने पर एक के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर (2.98 ग्राम वजन) और दूसरे के पास 13 पुड़िया ब्राउन शुगर (1.95 ग्राम) बरामद किया गया. पुलिस ब्राउन शुगर जब्त कर दोनों को थाना ले गई. उनके खिलाफ अवर निरीक्षक रविकांत पराशर के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp