Search

आंशिक लॉकडाउन : समीक्षा बैठक आज, अब तक गरीबों के लिए कुछ नहीं कर सकी है हेमंत सरकार!

 

Ranchi : झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (आंशिक लॉकडाउन) की घोषणा की थी. घोषणा के अब 12 दिन पूरे हो गये हैं. बता दें कि हेमंत सरकार द्वारा कहा गया था कि लॉकडाउन में गरीबों के लिए इंतजाम किये जायेंगे. पूर्व की तरह सीएम किचन, दीदी किचन शुरू किये जायेंगे. साथ ही घर-घर अनाज भी मुहैया कराया जायेगा, लेकिन हकीकत यह है कि यह महज कागजी घोषणा साबित हो रही है. कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार अभी तक गरीबों के लिए कोई भी विशेष मदद शुरू नहीं कर पायी है.

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सीएम किचन, दीदी किचन शुरू करने की बात कही थी

22 अप्रैल को लगे आंशिक लॉकडाउन के ठीक दो दिन पहले राज्य के वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा था कि प्रवासी श्रमिकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार फिर से सीएम किचन, दीदी किचन योजना शुरू करेगी. साथ ही घर-घर अनाज भी मुहैया कराया जायेगा. लेकिन योजना कब शुरू होगी,  इसकी तिथि की जानकारी डॉ उरांव ने नहीं दी थी. अब तक योजना शुरू नहीं होने से आज लाखों गरीबों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अब जबकि स्थिति बिगड़ने लगी है, उसे देखते हुए मुख्यमंत्री सोरेन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करने जा रहे है. यह समीक्षा बैठक आज होने वाली है.

पहले चरण में कई योजनाएं शुरू की गयी थी

बता दें कि कोरोना संक्रमण के पहले चरण (2020) में झारखंड के गरीबों को राहत मिली थी, क्योंकि सरकार द्वारा समय पर कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी थी  इनमें दीदी किचन योजना, कम्युनिटी योजना के साथ हाईवे पर प्रत्येक 20 किलोमीटर पर कम्युनिटी किचन खोला जाना  शामिल था. इसके अलावा राज्य भर के करीब 450 थानों में गरीबों को मुफ्त भोजन कराया जा रहा था. इस काम के लिए पुलिस की बहुत तारीफ हुई थी और छवि भी बदली थी. जबकि इस बार पुलिस-पब्लिक भिड़ंत की छिटपुट खबरें आ रही हैं.  क्योंकि आंशिक लॉकडाउन  के 12 दिन पूरे होने के बाद भी सरकार के स्तर पर अब तक ऐसी कोई योजना शुरू नहीं हो पायी है.

समीक्षा बैठक पर सबकी नजर है

आज मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कल्याणकारी योजनाओं की होने वाली समीक्षा बैठक पर सबकी नजर है.   सूत्रों की मानें,  तो कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करने के पीछे का उद्देश्य राज्य में योजनाएं प्रभावी ढंग से  लागू करना है,  ताकि गरीबों को भूखे मरने की नौबत न आये.

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का दूसरा चरण 6 मई को होगा समाप्त

आगामी 6 मई को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का दूसरा चरण समाप्त होने वाला है. ऐसे में सरकार की सोच है कि पिछले साल चली कल्याणकारी योजनाओं के साथ बजट 2021-22 में लायी गयी योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू किया जाये.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp