Patna : नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. यह बयान देने वाले हैं भारतीय जनता पार्टी के MLC टुन्ना पांडेय. उनका यह बयान पूरे बिहार में सुर्खियों में आ गया है. इस पर विवाद भी शुरू हो गया. यह देखते हुए बीजेपी ने टुन्ना पांडेय पर एक्शन लिया और पार्टी की अनुशासन कमेटी ने उन्हें नोटिस भेजा है. टुन्ना पांडेय सीएम नीतीश पर लगातार टिप्पणी कर रहे थे, जिसपर पार्टी ने एक्शन लिया है. वहीं जेडीयू ने उनके बयान का कड़ा रुख अपनाया था.
इसे भी पढ़ें - जानें">https://lagatar.in/know-how-the-ministers-of-the-state-did-the-work-in-lockdown-some-worked-from-home-then-some-reached-your-door/81133/">जानें
लॉकडाउन में राज्य के मंत्रियों ने कैसे किया काम, कोई रहा वर्क फ्रॉम होम, तो कोई पहुंचा आपके दरवाजे तक
क्या कहा था टुन्ना पांडेय ने
MLC टुन्ना पांडेय ने कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. वे मेरे नेता नहीं हैं. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को सच बोलने की सजा मिली थी. मेरा महागठबंधन से कोई कनेक्शन नहीं है. मैं केवल बीजेपी का नेता हूं. नीतीश 2009 के शराब घोटालेबाज हैं. बीजेपी में रहकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले एमएलसी को पार्टी की अनुशासन कमेटी ने गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें - रूपा">https://lagatar.in/two-intervention-petitions-filed-in-high-court-in-roopa-tirkey-case-pil-has-already-been-done/81090/">रूपा
तिर्की मामले में हाईकोर्ट में दो हस्तक्षेप याचिका दायर, पहले हो चुकी है PIL
हो सकती है कड़ी कार्रवाई
बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि पार्टी की अनुशासन कमेटी ने टुन्ना पांडेय को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. यदि पार्टी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होगी तो उनपर कार्रवाई हो सकती है. टुन्ना पांडेय ने हाल में कहा था कि मैं फिर इस बात को दोहराता हूं. नीतीश एक बार दूसरी तो एक बाद तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद मुख्यमंत्री बने.
[wpse_comments_template]