Koderma: भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव असीम सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की. CPI (M) के जिला सचिव ने कहा कि पार्टी सोमवार को कोर्ट फीस वृद्धि के खिलाफ होने वाले हड़ताल का समर्थन करती है. कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार ने डीजल पैट्रोल और गैस का https://lagatar.in/">
style="color: #0000ff;">लगातार मूल्य वृद्धि करते हुए जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाई है. खाद्यान्न सहित अन्य सामग्री पर जीएसटी लगाकर और चालू दरों में बढ़ोतरी कर जनता को आर्थिक संकट में डाला है. इसे भी पढ़ें- विकास">https://lagatar.in/if-development-has-taken-place-then-why-are-people-dying-of-hunger-subramanian-swamy-slams-modi-government-on-supreme-courts-remarks/">विकास
हुआ है तो फिर लोग भूख से क्यों मर रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा कहा कि उसी समय राज्य सरकार ने भी बिजली दर और होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी कर दी. अब कोर्ट फीस की अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है. सीपीआई (एम) इस जनविरोधी फीस बढो़तरी को वापस लेने की मांग करती है. पार्टी इसके खिलाफ सोमवार को अधिवक्ताओं के हड़ताल का सक्रिय समर्थन करेगी. कहा कि फीस बढ़ोतरी वापस नहीं होने पर पार्टी आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा
ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है? [wpse_comments_template]
कोर्ट फी वृद्धि मामले पर पार्टी हड़तालियों के साथ है : CPI (M)

Leave a Comment