इंडिया के निजीकरण ने रास्ता खोला, दिसंबर तक और दो सरकारी कंपनियों के निजी हाथों में चले जाने के संकेत
चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की जोड़ी फ्लॉप
बता दें कि शनिवार को मीडिया से बात करते हुए प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने चिराग पासवान पर भी जमकर निशाना साधा है. श्रवण अग्रवाल ने कहा कि चिराग पासवान के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग मंडल और आरक्षण विरोधी हैं. उनकी मंशा पार्टी और बंगला को खत्म कर देने की है. उन्होंने कहा कि राजनीति में चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की जोड़ी फ्लॉप है. इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/nia-raids-in-many-states-in-connection-with-the-seizure-of-drugs-at-adanis-mundra-port-in-gujarat/">गुजरातमें अडानी के मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग्स बरामदगी के मामले में एनआईए की कई राज्यों में रेड
बिहार के राज्यपाल समेत कई नेता हुए थे शामिल
बता दें कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पटना स्थित कार्यालय में शुक्रवार को रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि को लेकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे. मगर इस कार्यक्रम से तेजस्वी यादव ने दूरी बना ली थी. हालांकि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-a-sudden-fire-broke-out-in-poklane-was-found-under-control-after-a-lot-of-effort/">धनबाद: पोकलेन में अचानक लगी आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
दिल्ली में चिराग ने समारोह का किया था आयोजन
जब कि चिराग पासवान अपने पिता रामविलास की पहली पुण्यतिथि पर दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया था. जिसमे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत कई सांसद और नेता शामिल हुए थे. इसे भी पढ़ें - अयोध्या">https://lagatar.in/ayodhya-ramlala-will-be-seated-in-his-own-temple-in-december-2023/">अयोध्या: यूपी में चुनावी सरगर्मी के बीच आयी खबर, दिसंबर 2023 में अपने मंदिर में विराजमान हो जायेंगे रामलला [wpse_comments_template]
Leave a Comment