Hussainabad, Palamu : प्रमंडल के सभी डाकघरों में 15 जुलाई तक पासबुक उपलब्ध हो जायेगा. यह जानकारी डाक अधीक्षक प्रेमजीत कुमार ने दूरभाष पर दी है. उन्होंने बताया कि पासबुक छापने का आदेश पीएसडी रांची को दिया जा चुका है. वहां से 15 जुलाई तक प्रधान डाकघरों में भेज दिया जायेगा. उसके बाद सभी डाकघरों में पासबुक मिल जायेगा. बता दें कि प्रमंडल के सभी डाकघरों में विगत 3 माह से पासबुक नही रहने से ग्राहकों को परेशानी हो रही थी. व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा था. इसे भी पढ़ें : सचिव">https://lagatar.in/hazaribaghs-education-department-wakes-up-after-secretarys-rebuke/">सचिव
की फटकार के बाद जागा हजारीबाग का शिक्षा विभाग [wpse_comments_template]
प्रमंडल के सभी डाकघरों में 15 जुलाई तक पासबुक हो जायेगा उपलब्ध : डाक अधीक्षक

Leave a Comment