Search

धनबाद-चंद्रपुरा डीसी लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू

लोकसभा चुनाव से पहले चली चुनावी रेल

Katras/Dhanbad : लंबे समय से बंद धनबाद-चंद्रपुरा डीसी लाइन पर बुधवार से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू हो गया. कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर रेलवे के अधिकारी, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. समरोह को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हमने जो जनता से वादा किया था उसे पूरा किया. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि वह और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी डीसी ट्रेन का परिचालन शुरू कराने के लिए लगातार प्रयासरत थे. कई बार रेल मंत्रालय से संपर्क किया गया, जिसका प्रतिफल आज सामने है. इस अवसर पर धनबाद, कतरास और चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन को आकर्षक ढंग से सजाया गया. धनबाद रेलवे स्टेशन पर सासंद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा व डीआरएम केके सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. नेताओं में ट्रेन का परिचालन शुरू कराने का श्रेय लेने की होड़ मची रही. धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर स्पेशल (ट्रेन नंबर 03332)  धनबाद रेलवे स्टेशन से शाम 17.05 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 7 से चंद्रपुरा के लिए रवाना हुई. ट्रेन कुसुं, कतरासगढ़ होते हुए शाम 7.45 बजे चंद्रपुरा पहुंची. वहीं, ट्रेन संख्या 03331 चंद्रपुरा-धनबाद पैसेंजर स्पेशल चंद्रपुरा स्टेशन से सुबह 7.10 बजे खुली और सुबह 9.40 बजे धनबाद पहुंची. रास्ते में कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. स्पेशल ट्रेन का ठहराव कुसुंडा, बसेरिया, बांसजोड़ा, सिजुआ, कतरासगढ़, सोनारडीह, फुलवारटांड़, जमुनियाटांड़, देवनगर स्टेशन पर है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-coal-crackdown-on-iron-smugglers-syndicate/">धनबाद

: कोयला के बाद लोहा तस्करों के सिंडिकेट पर नकेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp