चारपहिया वाहन का चलना मुश्किल
इसके अलावा बोकारो थर्मल से गोमिया और गोमिया से बोकारो थर्मल जाने वाले सैकड़ों बाइक और चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है. वहीं स्वांग पुराना माइनस और गंझूडीह ग्राम के लोगों का रेलवे लाइन किनारे का रास्ता ही एक मात्र मार्ग है. लाइन के किनारे बेतरतीब तरीके से खोद दिया गया है. इससे रास्ते पर एक तरफ से ही मोटरसाइकिल जा सकता है. चारपहिया वाहन का चलना पूरी तरह बंद हो गया है. ऑटो तक चलने का रास्ता नही है. इसे भी पढ़ें- सामूहिक">https://lagatar.in/35-couples-tie-knot-in-mass-wedding-ceremony-mp-blessed/37425/">सामूहिकविवाह समारोह में 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, सांसद ने दिये आशीष
रेल विभाग को गंभीर होना चाहिए
ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई बीमार या गर्भवती महिला हो तो चारपहिया वाहन या एंबुलेंस का आना मुश्किल है. ऐसे में मरीज का क्या होगा इसकी कल्पना की जा सकती है. स्थानीय निवर्तमान मुखिया चंद्रदीप पासवान ने कहा कि संवेदक द्वारा इस तरह गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने के मामले पर रेल विभाग को गंभीर होना चाहिए. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/punjab-public-service-commission-recruitment-for-the-post-of-junior-engineer-see-update/35462/">पंजाबलोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
कभी हो सकता है हादसा
कहा कि केंद्र सरकार की इकाई हो या राज्य सरकार की हो. सभी जनता के हित के लिए ही कार्य करती है. तो केबल बिछाने वाले संवेदक क्यों संवेदनशील नहीं हैं. जिस प्रकार गड्ढा खोदकर छोड़ दिया उससे किसी भी दिन हादसा हो सकता है. इस पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- FOSS">https://lagatar.in/foss-district-level-conference-concludes-discussion-on-pollution-and-employment/37504/">FOSSका जिलास्तरीय सम्मेलन संपन्न, प्रदूषण और रोजगार पर चर्चा
Leave a Comment