बेरमो : अनुमंडल के गोमिया चौक होकर दो दर्जन बस एवं सैकड़ों की संख्या में छोटे वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन एक मुक्कमल बस स्टैंड नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार गोमिया चौक होकर रांची, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद के लिए बस चलती है. कुछ बस बिहार भी जाती है. आधिकारिक रूप से बस स्टैंड नहीं होने से बस सड़क के किनारे खड़ी होती है और यात्रियों को लेकर जाती है. कुछ बस गोमिया से भी खुलती है जो रांची, बोकारो और धनबाद जाती है. बताया जाता है कि जिला परिषद की ओर से बस स्टैंड का टेंडर निकला था, लेकिन पिछले दो वर्ष से कुछ काम नहीं हुआ है. गोमिया चौक पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के कार्यकाल में विधायक मद से शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसका बोकारो की एक संस्था द्वारा निशुल्क संचालन किया जाता है. सब्जी बाजार गोमिया चौक के सड़क किनारे ही लगता है, जिस कारण चौक जाम रहता है. एक ओर बस स्टैंड नहीं, वहीं सड़क पर ही सब्जी बाज़ार लग जाने से बस ड्राइवर से लेकर यात्रियों तक को भारी परेशानी होती है. ऑटो एवं ट्रैकर चालक का कहना है कि सब्जी बाजार के कारण वे अपनी गाड़ी लगा नहीं पाते हैं. उनके साथ आए दिन दुकानदारों की नोकझोंक होती रहती है. बहरहाल गोमिया चौक पर यात्रियों से लेकर वाहन चालक तक परेशान हैं.
यह भी पढ़ें : दुर्घटना के कारण से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें लेट