Search

धनबाद रेलवे स्टेशन पर एलेप्पी एक्सप्रेस में मिला यात्री का शव

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद रेलवे स्टेशन पर एलेप्पी एक्सप्रेस में शुक्रवार 27 मई को एक यात्री का शव मिला. यात्रियों की सूचना पर रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर के जहांगीरपुर वार्ड नंबर 6 देकारी निवासी धर्मेंद्र राम के रूप में हुई. केरला के एलेप्पी से आ रही ट्रेन के सेकंड सीटिंग कोच के डीएल - 2 कोच में सीट के नीचे यात्री बेहोशी की हालत में पड़ा था. ट्रेन के धनबाद पहुंचने पर सभी यात्री उतर गए. पर वह सीट के नीचे ही पड़ा रहा. कुछ यात्रियों को संदेह हुआ तो उन्होंने रेलवे को सूचना दी. धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ के ऑन ड्यूटी स्टाफ पवन कुमार यादव को यात्रियों ने सीट के नीचे एक यात्री के बेहोश पड़े रहने की खबर दी. आरपीएफ जवान ने अपने सीनियर अधिकारी को सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ के साथ जीआरपी के एएसआई और अन्य कर्मचारी पहुंचे. रेलवे डॉक्टर दीपक कुमार को भी बुलाया गया. डॉक्टर ने बेहोश यात्री की मौत की पुष्टि की. यात्री कहां से आ रहा था और उसे कहां जाना था, यह जानकारी नहीं मिल सकी है. उसके साथ कोई और था या नहीं, कुछ पता नहीं चल सका है. संभावना जताई जा रही है कि वह मजदूरी कर लौट रहा था और किसी बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है. हालांकि मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा. फिलहाल रेल पुलिस उसके घरवालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp