Search

धनबाद रेलवे स्टेशन पर बैग चोरी करते चार लोगों को यात्रियों ने पकड़ा

Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन पर 23 मार्च की सुबह मुंबई मेल ट्रेन से बैग चोरी के आरोप में भाग रहे चार अपराधियों को यात्रियों ने धर दबोचा. यात्रियों ने पहले तो उनकी जमकर पिटाई की और बाद में जीआरपी को सौंप दिया. दो लोग भागने में सफल रहे. बता दें कि धनबाद स्टेशन पर मुंबई मेल ट्रेन के पहुंचते ही एस 7 बोगी से कुछ लोग हंगामा करते हुए प्लेटफॉर्म पर उतरे. उसके बाद हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. दरअसल बैग चोरी कर भाग रहे चार लोगों को यात्रियों ने पकड़ लिया था. यात्री बैग चोरी के आरोपियों की पिटाई कर रहे थे. इस बीच उनकी सहयोगी एक महिला और एक नाबालिग लड़का भाग खड़े हुए. दो आरोपियों की जमकर मरम्मत होती रही. उनके साथियों ने एक दूसरे को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन बाद में मामला को बिगड़ता देख दोनों बच बचा कर भाग गए. बाद में जीआरपी और आरपीएफ के पदाधिकारी पहुंचे. पकड़े गए लोगों पूछताछ की तो दो में से एक बैग उन लोगों के पास से बरामद हो गया. भुक्तभोगी यात्री ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह जबलपुर का रहने वाला है और एस 7 में सफर कर रहा था. जब नींद खुली तो देखा कि उनका बैग और एक महिला यात्री का पर्स गायब है और चार संदिग्ध भगाने की कोशिश कर रहे हैं. यात्रियों ने उन्हें पकड़ लिया और जीआरपी को सूचना दी. इस पूरे मामले में मौके पर जीआरपी के एएसआई विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की सूचना पर उन्हें हिरासत में लिया गया है. अगले स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की बात यात्री ने कही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-womans-body-found-in-baghmara-forest/">धनबाद

: बाघमारा के जंगल में मिला महिला का शव [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp